15 दिनों में खून बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें


By Ritesh Mishra17, Mar 2025 06:00 AMnaidunia.com

शरीर में खून की कमी होने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे शरीर में कमजोरी, चक्कर, थकान और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है।

खून की कमी दूर करने के लिए क्या खाएं?

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताएंगे, जिससे शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।

अनार का करें सेवन

शरीर में खून की पूर्ति करने के लिए अनार का सेवन करें। इसमें आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे शरीर में खून तेजी से बनता है। इसके लिए रोज सुबह खाली पेट एक अनार खाएं या इसका जूस पिएं।

हीमोग्लोबिन के लिए किशमिश का सेवन

शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने के लिए किशमिश फायदेमंद है। इसमें आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जिससे शरीर में खून की कमी दूर होती है। आप इसे रात को सोने से पहले खा सकते हैं।

विटामिन सी वाले फल

शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए विटामिन सी वाले फलों को शामिल करना चाहिए। इसके लिए आप डाइट में संतरा, नींबू और आंवला को शामिल कर सकते हैं।

अनाज और दालों का सेवन

खून को शरीर में बढ़ाने के लिए डाइट में बाजरा, दलिया और चना दाल को शामिल करें। हफ्ते में 2-3 बार इसका सेवन करें।

हरी पत्तेदार सब्जियां

शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए पालक, मेथी, सरसों और चौलाई को शामिल करें। इसमें आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

15 दिनों में खून बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें। इसी तरह स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते हैं?