हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसकी स्किन सॉफ्ट, मुलायम और चमकदार हो। इसके लिए लोग कई जतन भी करते हैं। लेकिन, आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के कारण कई स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।
अगर आप भी अपनी स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाना चाहते हैं, वो भी बिना किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट के तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आपको स्किन को नेचुरली सॉफ्ट और मुलायम बनाने में मदद मिलेगी।
स्किन को चमकाने के लिए टमाटर एक बेहतर विकल्प है। इसके लिए एक टमाटर से उसका जूस निकाल लें। अब इसे 15 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे टैन रिमूव होता है और स्किन पर निखार आता है।
सॉफ्ट और चमकदार स्किन पाने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए कॉफी और शहद को मिलाकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक स्क्रब करें। इससे डेड स्किन निकलती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
चेहरे पर खोया निखार वापस लाने और उसे सॉफ्ट बनाने के लिए चेहरे पर नारियल तेल की मसाज करें। इसके लिए 2-3 बूंदें नारियल तेल लेकर रोजाना सोने से पहले हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और स्किन चमकदार होगी।
चेहरे को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए दिन में चेहरे को 2 बार धोना चाहिए। साथ ही रात के समय चेहरे को अच्छे से क्लीन करना चाहिए। जिससे स्किन रात को रिपेयर हो सके।
चेहरे पर चमक बनाए रखने के लिए स्किन को हाइड्रेट रखना जरूरी है। इसके लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं। साथ ही घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं, यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है।
चेहरे को चिकना और चमकदार ऐसे बनाएं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com