जब लिवर बिलीरुबिन को प्रोसेस करने में असमर्थ होता है, तब पीलिया की समस्या होती है। बिलिरुबिन एक पीले कलर का पदार्थ है। आइए जानते है कि कैसे पता करें कि पीलिया हो गया है?
पीलिया होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते है, जिनको देखकर समझा जा सकता है कि पीलिया हो चुका है।
अगर त्वचा और आंख का सफेद हिस्सा हल्का-हल्का पीला हो रहा है, तो समझ लें कि पीलिया हो चुका है। पीली रंग होना पीलिया का लक्षण होता है।
अगर किसी व्यक्ति को बार-बार बुखार आ रहा है, तो यह पीलिया का लक्षण हो सकता है। पीलिया होने पर बुखार की समस्या बनी रहती है।
पीलिया होने पर पेशाब का रंग भी बदल जाता है। अगर किसी के पेशाब का रंग सफेद से पीला हो गया है, तो यह भी पीलिया का लक्षण हो सकता है।
पीलिया होने पर शरीर का वजन भी तेज से कम होने लगता है। यदि किसी का वजन कम हो रहा है, तो पीलिया का लक्षण हो सकता है।
अगर आपके शरीर में इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, ताकि पीलिया को जल्दी ठीक किया जा सके।
पीलिया होने पर शरीर में ये लक्षण दिखाई देते हैं। हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ