चेहरे पर मुंहासे होने के बाद वह दाग-धब्बों के निशान छोड़ जाते हैं। कई बार पिंपल्स फोड़ने के कारण स्किन पर गड्ढे पड़ जाते हैं। इससे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है।
चेहरे पर गड्ढे से छुटकारा पाने के लिए लोग अलग-अलग तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट को यूज करके भी कुछ खास प्रभाव नहीं दिखता है।
ऐसे में आज हम आपके चेहरों के गड्ढों से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आपकी स्किन के गड्ढे धीरे-धीरे कम होने लगेंगे और साथ ही स्किन स्मूथ हो जाएगी।
इसके लिए सेंधा नमक और ओट्स को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसमें कुछ बूंदे नींबू का रस और बादाम का तेल डालकर स्क्रब तैयार कर लें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 5 मिनट स्क्रब करें, फिर पानी से धो लें।
सेंधा नमक चेहरे पर मौजूद गड्ढों को भरने में मदद करता है और ऑलिव ऑयल स्किन को स्मूथ बनाता है। इसे बनाने के लिए दोनों को बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर दोनों का पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 10 मिनट स्क्रब करें फिर पानी से धो लें।
ओपन पोर्स को श्रिंक करने में सेंधा नमक और नींबू का रस फायदेमंद है। इसके लिए एक चम्मच सेंधा नमक में आधा चम्मच नींबू के रस मिलाएं। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 10 मिनट स्क्रब करें, फिर पानी से धो लें।
ओपन पोर्स को श्रिंक करने के लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद है। इसके लिए ताजा एलोवेरा पौधे से तोड़कर 10 मिनट मसाज करते हुए लगाएं, फिर इसे रात भर चेहरे पर लगा छोड़ दें। इसे रोजाना करने से गड्ढों को भरने में मदद मिलती है।
ओपन पोर्स को श्रिंक करने के लिए नींबू का रस और शहद का पेस्ट काम आ सकता है। इसके लिए नींबू के रस में शहद मिलाएं और इस पेस्ट को 20 मिनट चेहरे पर लगा छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com