अक्सर लोगों को नौकरी में दिक्कतें सहन करनी पड़ती है। नौकरी में बाधा आ रही है, तो इससे संबंधित ग्रह सूर्य को मजबूत करने की जरुरत है। आइए नौकरी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उपाय जानें-
कभी-कभी नजर लगने की वजह से भी काम पूरा नहीं हो पाता है और नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं। इन चीजों को दूर करने के लिए सफेद कपड़े में चावल या काला तिल बांधकर माता काली को अर्पण करें।
रोज मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी की फोटो लगाकर या मंदिर जाकर पूजा करें। इससे सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
रोजाना स्नान करके भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं। उस जल में रोली, लाल फूल और थोड़ी हल्दी मिलाकर गायत्री सूर्य मन्त्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें।
जिस जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें ये सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रोजाना पक्षियों को दाना खिलाएं। प्रतिदिन पक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना डालें।
हर शनिवार को शनि देव की पूजा करें। पूजा करते हुए 'ऊं शं शनैश्चराय नम:'का 108 बार जाप जरूर करें।
इन उपायों से नौकरी में आने वाली बाधाओं को दूर करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM