दीपक के नीचे चावल रखने से धन कैसे आता है?


By Shivansh Shekhar13, Sep 2024 01:30 PMnaidunia.com

पूजा के दौरान दीपक जलाना

हिंदू धर्म में पूजा करते समय दीपक जलाना अत्यंत आवश्यक होता है। इसके जले बिना कोई भी पूजा शुभ नहीं माना जाता है। साथ ही, इसके नीचे थोड़ा चावल रखना है।

क्यों रखते हैं चावल?

लेकीन क्या आप जानते हैं कि दीपक के नीचे चावल क्यों रखा जाता है? यदि नहीं, तो आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

चावल रखने की वजह

आज हम आपको दीपक के नीचे चावल रखने की धार्मिक वजह के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका कई गुणा महत्व सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है।

अक्षत होता है पवित्र

हिंदू धर्म के मुताबिक, चावल यानी अक्षत को काफी शुभ और पूजनीय माना जाता है। अक्षत शुद्धता का प्रतीक माना जाता है, जिसके बिना पूजा अधूरा है।

कभी नहीं होता क्षय

चावल यानी अक्षत एक अन्न का रूप होता है जिसका कभी क्षय नहीं होता है। यह एक बड़ी वजह है जिसके कारण चावल को अक्षत बोला जाता है।

ब्रह्मांड की शक्ति का प्रतीक

हिंदू धर्म के अनुसार, चावल में मौजूद इन्हीं गुणों के कारण दीपक के नीचे चावल रखा जाता है। क्योंकि दीपक ब्रह्मांड की शक्ति का प्रतीक होता है। वहीं, अक्षत पूर्णता का प्रतीक है।

पूजा होती है सफल

ऐसे में चावल को दीपक के नीचे रखने से सारी पूजा सफल मानी जाती है। साथ ही, भगवान हमारी सारी इच्छाओं और मनोकामना को पूर्ण करता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ग्रहों के दोष दूर करने के लिए पहनें ये चमत्कारी रत्न