ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपायों के बारे में बताए गए हैं, जो धन संबंधी समस्या को दूर करने में मददगार हो सकता है। साथ ही, घर में शांति ला सकता है।
घर की किचन में रखी कुछ चीजें भी आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। नमक सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि, घर की खुशियां भी बढ़ाता है।
नमक के उपाय ऐसे हैं जो बुरी शक्तियों से भी आपको मुक्ति दिला सकती है। आइए जानते हैं कि नमक से जुड़े कौन से उपाय कारगर हो सकते हैं।
आप घर में जिस डिब्बा में नमक रखते हैं उसमें लौंग डाल दें। ऐसा करने से व्यक्ति की जीवन में खुशियां आती हैं। साथ ही, धन लाभ भी होती है।
अगर आप कांच के प्याले में नमक भरकर रखेंगे और उसमें 4 से 5 लौंग डाल दें, तो यह आपके लिए फलदायक हो सकता है। इससे मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
यदि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी आ गई है तो उसके लिए नमक को पानी में डालकर पोछा लगाएं। इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा का संचार खत्म हो जाएगा।
यदि आपको धन से जुड़ी समस्या हो रही है तो उसके लिए एक कांच का गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिला दें। इसके बाद इसे दक्षिण पश्चिम दिशा में रख दें। हर 15 दिन में पानी बदलें।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।