कितना सेहतमंद है आपका दिल, ऐसे करें पहचान


By Hemraj Yadav21, May 2023 03:16 PMnaidunia.com

ब्लड प्रेशर की करें जांच

घर पर ही ब्लड प्रेशर जांचने के लिए एक किट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका ब्लड प्रेशर लगातार हाई रहता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उचित सलाह लें।

ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल

सेहतमंद दिल का ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल से सीधा संबंध है। आपका दिल स्वस्थ है या नहीं, इस बारे में पता लगाने के लिए समय-समय पर खून की जांच कराते रहें।

शारीरिक गतिविधि

अगर आप अक्सर थका हुआ या कमजोर महसूस करते हैं या लेटते वक्त सांस लेने में परेशानी होती है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यह कमजोर दिल का लक्षण को सकता है।

ओरल हेल्थ

अगर आपके दांत खराब हैं, तो रक्त प्रवाह में बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में यह दिल के वाल्वों को प्रभावित कर सकता है। इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है।

ईसीजी परीक्षण

अगर आपको पल्स रेट महसूस करने में परेशानी हो रही है या यह बहुत तेज-धीमी हो या फिर सही ढंग से गिनने में दिक्कत आ रही हो, तो ईसीजी जांच करवाएं।

सीढ़ियों पर करें टेस्ट

अगर आप एक मिनट में 50-60 सीढ़ियां चढ़ लेते हैं, तो आपका दिल स्वस्थ है। अगर सीढ़ियां चढ़ने में अधिक समय लगता है, तो आपको दिल की जांच करवानी चाहिए।

ज्यादा पसीना आना

काम करने के दौरान पसीना आना आम बात है। अगर आपको सामान्य तापमान में भी सीने में दर्द के साथ ही गर्मी महसूस हो रही और पसीना आ रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं।

आम खाने के बाद न खाएं ये चीजें, बिगड़ सकती है सेहत