ब्रेकअप के बाद जल्दी क्यों नहीं भरते घाव? जानें


By Prakhar Pandey18, Sep 2023 10:45 AMnaidunia.com

घाव

ब्रेकअप के बाद के घाव का मतलब भावनात्मक घाव से है। क्योंकि शारीरिक घाव या चोट, थोड़े समय ठीक हो जाती है। लेकिन ब्रेकअप के घाव भरने में काफी समय लगता है। आइए जानते है क्या हैं इसकी वजह?

ब्रेकअप

ब्रेकअप किसी भी रिश्ते का एक दुखद अंत होता है। जितने ज्यादा लंबे समय तक पार्टनर एक-दूसरे के साथ रहते है, बिछड़ने पर भी उन्हें उतना ही दुख होता है।

प्यार

मॉर्डन समय में प्यार होना और उसके बाद रिलेशन में आना कोई बड़ी चीज नहीं होती है। हालांकि पार्टनर को एक-दूसरे को अच्छे से परख लेने के बाद ही रिलेशन में आना चाहिए।

दूरियां

ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग एक दूसरे से दूरियां बढ़ाने की कोशिश करते है। ऐसे मौकों पर वह भले ही एक दूसरे से न मिले जुले, लेकिन भावनात्मक तौर पर काफी कमजोर महसूस करते हैं।

फीलिंग

फीलिंग

ब्रेकअप के बाद भी लंबे समय तक पार्टनर में एक-दूसरे के लिए फीलिंग रहती है। इसी के चलते ब्रेकअप के काफी टाइम बाद भी वो एक-दूसरे को नहीं भूल पाते।

अटैचमेंट

रिलेशन में रहते हुए बिताएं हर पल ब्रेकअप के बाद आपको आपके पार्टनर की याद दिलाता है। इस अटैचमेंट के कारण भी आप अपने एक्स को नहीं भूल पाते।

यादें

अक्सर लोग ब्रेकअप हो जाने के बाद भी फोन से फोटो, वीडियो नहीं डिलीट कर पातें। वह यादें ही होती है जो कभी-कभी ब्रेकअप के बाद भी आपके जख्म को हरा कर देती है।

बातें

जब आप अपने मनपसंद शख्स के साथ होते है तो उसे आप अपनी हर मनपसंद जगह ले जाने की कोशिश करते है। ब्रेकअप के बाद आपको आपकी मनपसंद जगह भी उस शख्स की याद दिलाती है। जिससे आप दूर हो चुके है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सुबह खाएं ये 4 चीजें तेजी से बढ़ेगा शरीर का वजन