मंदिर में कितनी बार घंटी बजानी चाहिए?


By Ayushi Singh10, May 2025 03:10 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में घरों में और मंदिरों में रोजाना देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, जिसके दौरान घंटी बजाई जाती है। आइए जानते हैं कि मंदिर में कितनी बार घंटी बजानी चाहिए-

शास्त्रों के अनुसार

शास्त्रों में मंदिर में घंटी बजाने को महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन मंदिर में घंटी बजाने के कुछ नियम होते हैं जिसका पालन करना बेहद जरूरी होता है।

मंदिर में प्रवेश

कहा जाता है कि मंदिर में प्रवेश करते समय घंटी बजाना चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवताओं में चेतना जागृत होती है और उनका आकर्षण भक्तों की तरफ बढ़ता है।

बाहर जाते समय

शास्त्रों के अनुसार मंदिर से बाहर जाते समय घंटी नहीं बजाना चाहिए, क्योंकि इसे नियम के विरुद्ध  माना गया है।

जोर से न बजाएं घंटी

माना जाता है कि मंदिर में जोर से घंटी नहीं बजाना चाहिए। ऐसा करने से आपके अंदर की भक्ति भाव नाश कर सकता है।

कितनी बार घंटी बजानी चाहिए?

शास्त्रों के अनुसार घंटी तो लगातार नहीं बजाना चाहिए बल्कि इसे एक बार में दो या तीन बार बजानी चाहिए।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

मंदिर में दो या तीन बार घंटी बजानी चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कर्ज से राहत पाने के लिए वैशाख पूर्णिमा पर करें ये आसान उपाय