गर्मियों में चेहरे को कितनी बार साफ करें?


By Sahil28, Apr 2024 06:08 AMnaidunia.com

बार-बार चेहरा धोने की आदत

गर्मियों के दिनों में कुछ लोग बार-बार चेहरा धोने लगते हैं। सवाल खड़ा होता है कि दिन में कितनी बार चेहरा धोना सही होता है।

स्किन के लिए नुकसानदायक

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्मियों में बार-बार चेहरा धोना स्किन के लिए नुकसानदायक होता है। इससे बचने का तरीका है कि चेहरे को ज्यादा बार न धोएं।

नॉर्मल पानी से धोएं चेहरा

चेहरे को नॉर्मल पानी से धोना स्किन के लिए ज्यादा बेहतर होता है। चेहरे पर केमिकल युक्त चीजों या फेस वॉश का इस्तेमाल करने का बुरा असर भी पड़ सकता है।

दिन में 3 से 4 बार धो सकते हैं

गर्मियों के दिनों में 3 से 4 बार नॉर्मल पानी से चेहरे को धोया जा सकता है। माना जाता है कि इससे ज्यादा बार चेहरा पानी से धोना सही नहीं होता है।

चेहरे की चिपचिपाहट होगी दूर

यदि आप दिन में 3 से 4 बार चेहरा सामान्य पानी से धो लेते हैं तो चिपचिपाहट दूर हो जाएगी। दरअसल, गर्मी के दिनों में चेहरे पर चिपचिपाहट महसूस होती है।

ज्यादा फेस वॉश से बचें

गर्मियों के दिनों में ज्यादा फेस वॉश का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वरना इसका बुरा असर आपके चेहरे की स्किन पर पड़ सकता है।

मुहांसे से कैसे बचें?

कुछ लोगों को चेहरा बार-बार धोने से मुहांसे की समस्या परेशान करने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए चेहरे को दिन में महज 2 बार धोना चाहिए।

डिस्क्लेमर

यहां पर दी गई सलाह केवल सूचना के लिए है। इस पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह आपको एक बार जरूर लेनी चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों में शरीर को ठंडा-ठंडा कूल रखेंगे ये 3 योगासन