मुंह से ऐसी बदबू आने पर बढ़ता है डायबिटीज का खतरा


By Sahil19, Aug 2024 11:04 AMnaidunia.com

मुंह से बदबू आना

सुबह के समय ब्रश करने के बाद भी कुछ लोगों के मुंह से बदबू आती है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि बेड स्मेल कई बीमारियों का संकेत देती है।

सिरके जैसी बदबू

जिन लोगों के मुंह से सेब के सिरके जैसी बदबू आती है उन्हे सावधान हो जाना चाहिए। यह डायबिटीज की बीमारी के होने का अहम लक्षण माना जाता है।

डायबिटीज का बढ़ता है खतरा

मुंह से सेब के सिरके जैसी बदबू बताती है कि आप डायबिटीज की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में लापरवाही करने की भूल न करें।

इंसुलिन की कमी

डॉक्टर अक्सर बताते हैं कि शरीर में इंसुलिन की कमी होने पर शुगर का स्तर बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, ऐसी स्थिति में मुंह से बदबू जरूर आती है।

अन्य लक्षण

मुंह से बदबू आने समेत कई अन्य लक्षण बताते हैं कि आप डायबिटीज के पेशेंट बन चुके हैं। इसमें बार-बार प्यास लगना भी शामिल होता है।

पेट दर्द होना

डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में पेट दर्द भी है। इसके अलावा, शरीर में कमजोरी महसूस होने पर भी पता चलता है कि आपको डायबिटीज की बीमारी हो गई है।

एक्सरसाइज करें

डायबिटीज की बीमारी का खतरा बढ़ने पर एक्सरसाइज करना शुरू कर दें। इससे आपकी हेल्थ कंडीशन में सुधार होगा।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई सूचना आपकी जानकारी के लिए हैं। विषय से जुड़ी अधिक और सटीक जानकारी के लिए हमेशा एक्स्पर्ट से संपर्क करें।

यहां हमने जाना कि मुंह से बदबू आने पर डायबिटीज का खतरा कैसे बढ़ता है। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

स्प्राउट्स कौन नहीं खा सकता है?