उम्र के हिसाब से बच्चों की हाइट कितनी होनी चाहिए?


By Ritesh Mishra21, Apr 2025 06:01 PMnaidunia.com

बच्चों की हाइट उम्र के हिसाब से हो तो इसका अर्थ है कि आपका बच्चा स्वस्थ है और उसकी हाइट अच्छी है। बच्चों की हाइट और वजन बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है।

1 से 15 साल के बच्चों की हाइट

आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि 1 से 15 साल तक के बच्चों की हाइट कितनी होनी चाहिए। चलिए जानते हैं-

1 से 4 साल के बच्चों की हाइट

बच्चों के उम्र के हिसाब से 1 साल के बच्चे की हाइट 29.2 इंच, 2 साल के बच्चे की हाइट 33.5 इंच, 3 साल के बच्चे की हाइट 37 इंच और 4 साल के बच्चे की हाइट 39.5 इंच तक होनी चाहिए।

5 से 8 साल के बच्चों की हाइट

बच्चों के उम्र के हिसाब से 5 साल के बच्चे की हाइट 42.5 इंच, 6 साल के बच्चे की हाइट 45.5 इंच, 7 साल के बच्चे की हाइट 47.7 इंच और 8 साल के बच्चे की हाइट 50.5 इंच होनी चाहिए।

9 से 12 साल के बच्चों की हाइट

बच्चों के उम्र के हिसाब से 9 साल के बच्चे की हाइट 52.5 इंच, 10 साल के बच्चे की हाइट 54.5 इंच, 11 साल के बच्चे की हाइट 56. 7 इंच और 12 साल के बच्चे की हाइट 59.0 इंच होनी चाहिए।

13 से 15 साल के बच्चों की हाइट

बच्चों के उम्र के हिसाब से 13 साल के बच्चे की हाइट 61.7 इंच, वहीं 14 साल के बच्चे की हाइट 62.5 इंच और 15 साल के बच्चे की हाइट 64.0 इंच होनी चाहिए।

बच्चों की हाइट बढ़ाने में सब्जियां

बच्चों की हाइट बढ़ाने में सब्जियां महत्वपूर्ण भूमिका आदा करती है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों की डाइट में पर्याप्त मात्रा हरि सब्जियां हो।

उम्र के हिसाब से बच्चों की हाइट इतनी होनी चाहिए। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

आंखों पर बर्फ लगाने के 5 गजब के फायदे