एक दिन में कितना दूध पीना चाहिए?


By Amrendra Kumar Yadav27, Jun 2024 09:00 PMnaidunia.com

दूध है लाभकारी

दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। इसके सेवन से शरीर में कैल्शियम और प्रोटीन की पूर्ति होती है।

कई बीमारियों से होता है बचाव

दूध का सेवन करने से भरपूर एनर्जी मिलती है और कई बीमारियों से बचाव होता है। हालांकि दूध का सेवन नियमित मात्रा में करना चाहिए।

ज्यादा दूध पीना

कई बार लोग अधिक मात्रा में दूध पीते हैं, जिस वजह से अपच, लूज मोशन, गैस आदि की समस्याएं होती हैं। ऐसे में जानेंगे कि एक दिन में कितना दूध पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

3 कप दूध पीना है फायदेमंद

एक अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में 3 कप यानी 750 मिली. दूध पीना चाहिए। इससे ज्यादा दूध का सेवन करने पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्सयाएं हो सकती हैं।

बच्चों के लिए 2.5 कप दूध सही

वहीं, बच्चों के लिए एक दिन में 2.5 कप दूध पीना सही है। शारीरिक जरूरतों के हिसाब से इसकी मात्रा घट या बढ़ सकती है।

हड्डियां होती हैं मजबूत

दूध का सेवन पर्याप्त मात्रा में करने से हड्डियां मजबूत होती हैं, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या काफी हद तक कम होती है।

विटामिन-डी की पूर्ति

दूध के सेवन से शरीर में विटामिन-डी की पूर्ति होती है। इसके साथ ही शरीर में अन्य जरूरी पोषक तत्वों की भी पूर्ति होती है।

आयरन की मात्रा होती है कम

बच्चों को ज्यादा मात्रा में दूध पिलाने से आयरन की कमी होने लगती है, जिस वजह से एनीमिया की समस्या होती है।

दूध का सेवन पर्याप्त मात्रा में करने से सेहत को लाभ मिलते हैं। लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com

लाल शिमला मिर्च के सेवन से बरकरार रहती है आंखों की रोशनी