लाल शिमला मिर्च के सेवन से बरकरार रहती है आंखों की रोशनी


By Shivansh Shekhar27, Jun 2024 01:30 PMnaidunia.com

विटामिन-सी से लाभ

विटामिन सी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। संतरा, आंवला जैसे फलों में भारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है।

लाल शिमला मिर्च

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाल शिमला मिर्च आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें इन सब से काफी ज्यादा विटामिन पाया जाता है।

संतरा या शिमला मिर्च

संतरा में 45 एमजी विटामिन सी पाया जाता है। जबकि यूएसए के मुताबिक लाल शिमला मिर्च में उससे तीन गुना ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है।

बॉडी में पौष्टिक

इसमें इतने गुन हैं कि ये आपको बॉडी में पौष्टिक तत्व को बढ़ाने का काम करता है और सर्दियों में बीमार होने से भी बचाता है।

आंखों की रोशनी

यह लाल रंग की शिमला मिर्च होती है जो आंखों की रोशनी को कम नहीं होने देती है। इसमें अलग अलग पौष्टिक गुण पाए जाते हैं जो बेहद जरूरी है।

आंखों की ताकत

लाल शिमला मिर्च में केवल विटामिन सी ही नहीं बल्कि ए भी पाया जाता है। इसके सेवन से स्किन समस्या दूर होती हैं और आंखों की ताकत कम नहीं होने देता है।

लाभकारी गुण

लाल रंग की शिमला मिर्च में ल्यूटिन और एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। यह आंखों की रोशनी को थोड़ा बढ़ाने में मदद कर सकता है।

धुंधला दिखना

यदि आपको धुंधला नजर आता हो या कम दिखाई देता है तो लाल शिमला मिर्च का सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद विटामिन इससे निजात दिला सकता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नारियल पानी में मिलाकर पिएं 1 चीज, मिलेगा दोगुना फायदा