पति और पत्नी का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण दूरियां आने लगती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार विवाहित जोड़ों के सही दिशा में सिर करके सोना चाहिए। इसके पीछे कुछ मान्यताएं भी है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार पत्नी को पति की बाई ओर सोना चाहिए। इस दिशा में सोना फलदायी और शुभ माना जाता है।
अगर आप चाहते है कि आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां और शांति रहे है, तो रात को पत्नी पति के बाई तरफ सोएं।
जब यमराज सत्यवान के प्राण हरने आए थे तब वह बाई ओर से आए थे और सावित्री ने अपने पति की रक्षा कर उनके प्राण बचाए थे।
ऐसे में पत्नी के पति के बाई ओर सोने से पति की यमराज से रक्षा होती है और किसी भी आपदा से पत्नी अपने पति को बचा सकती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार विवाहित जोड़े के बेडरूम की दिशा दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में बेडरूम होने से रिश्ते में मिठास बढ़ता है।