चेहरे की सही से देखभाल न करने की वजह से त्वचा डल और बेजान नजर आती है। ग्लोइंग फेस के लिए आप स्किन केयर रूटीन में बेसन को शामिल कर सकती हैं।
डल स्किन से राहत पाने के लिए बेसन और दही का पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है।
हल्दी के औषधीय गुण त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। वहीं, इसमें हल्दी और बेसन को मिलाकर पेस्ट तैयार करने से स्किन चमकदार बनती है।
चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए बेसन में मलाई मिलाकर लगाएं। माना जाता है कि इससे त्वचा पर नेचुरल निखार आता है।
स्किन बिल्कुल बेजान नजर आ रही है तो नारियल तेल में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा सप्ताह में दो बार करने का लाभ भी आपको देखने को मिलेगा।
चेहरे पर बेसन और एलोवेरा को लगाना फायदेमंद माना जाता है। इन दोनों के गुण चेहरे की चमक को बढ़ाने का काम करते हैं।
चेहरे पर बेसन और खीरा का रस भी आप लगा सकते हैं। इसके लिए खीरे के रस को निकालकर बेसन के पेस्ट में मिक्स कर लें। फिर चेहरे पर अप्लाई करें।
स्किन पर नेचुरल निखार लाने के लिए बेसन और गुलाब जल का पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट का सही से इस्तेमाल करने से चेहरा बिल्कुल भी डल नजर नहीं आएगा।
डल स्किन को चमकदार बनाने के लिए बेसन को चेहेर पर अप्लाई किया जा सकता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ