अक्सर देखा जाता है कि लोग शरीर के सभी अंगों की सफाई करते हैं, लेकिन कान की कम ही लोग करते है, जिसके कारण कान में मैल जमता रहता है।
हर व्यक्ति के कान में मैल जम जाता है। मैल जमना एक प्राकृतिक समस्या है, लेकिन इसको समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।
कानों की सफाई करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते है, जो जल्द ही कान साफ कर देते है।
कान साफ करने के लिए बादाम तेल को हल्का गर्म करें। उसके बाद 2-3 बूंद कान में अंदर डाल लें और मिनट तक करवट करके लेट जाए।
इसी तरह जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते है। जैतून तेल कान में डालकर एक तरफ करवट करके थोड़ी देर के लिए लेट जाए।
कान में जब तेल डालें, तो इस बात का ध्यान रखें कि तेल का तापमान आपके शरीर से अधिक नहीं होना चाहिए। इस उपाय को कम से कम 2-3 दिन करें।
कुछ लोग कानों का सफाई के लिए बाजार में मिलने वाले रुई के फाहों का इस्तेमाल करते है, जो कि नुकसानदायक होते है। इसका इस्तेमाल न करें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ