भारत में हर शादीशुदा महिला सिंदूर लगाती है, लेकिन सिंदूर को ऐसे लगाने से आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है-
सुबह नहाकर पूजा करने के बाद सिंदूर लगाना शुभ माना जाता है, इससे सकारात्मक ऊर्जा और वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है।
सिंदूर को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह कर लगाना चाहिए। इससे आपके वैवाहिक जीवन में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
हमेशा पूरी मांग भरें, इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति बना रहता है, जबकि अधूरी मांग भरने को अशुभ माना जाता है।
शुक्रवार को देवी लक्ष्मी और मंगलवार को प्रभु हनुमान को पूजा करने के बाद सिंदूर लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
हमेशा ध्यान रखें कि चुटकी भर सिंदूर लगाएं। ऐसा करने से पति-पत्नि के रिश्ते में प्यार और समर्पण की भावना बनी रहती है।
सिंदूर का गिरना अशुभ माना जाता है। इसलिए, ध्यान रखें कि अगर कभी सिंदूर गिरे, तो इसे तुरंत साफ कर देना चाहिए।
सुहागिन महिलाएं ऐसे सिंदूर लगाती हैं, तो वैवाहिक जीवन में खुशहाली आ सकती है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com