IRCTC से ऐप से टिकट कैसे बुक करें?


By Arbaaj22, May 2025 11:40 AMnaidunia.com

अक्सर लोग टिकट बुक करने के लिए किसी दुकान वाले के पास जाते हैं, जो उनसे टिकट बुक करने का चार्ज लेते है। लेकिन इंटरनेट के दौर में आप भी घर बैठे 2 मिनट से कम समय में टिकट बुक कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ऐप

भारतीय रेल में सफर करने के लिए आप ऑनलाइन आईआरसीटीसी ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप काफी सुविधाजनक माना जाता है।

ऐप डाउनलोड करें

भारतीय रेल की टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी का ऐप गूगल प्लेयर स्टोर से डाउनलोड कर लें।

आईआरसीटीसी आईडी बनाएं

पहली बार ऐप डाउनलोड करने पर आपको आईडी बनानी पड़ेगी। ऐप द्वार मांगी को भरने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे आप लॉग इन करेंगे।

टिकट बुक करें

आईआरसीटीसी आईडी लॉग इन करने के बाद बुक टेन के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यात्रा विवरण भरें

बुक टिकट पर क्लिक करने के बाद यात्रा विवरण भरना है। जैसे कि कहां से कहां जाना है और किस तारीख पर जाना है।

ट्रेन और सीट चुनें

डिटेल्स भरने के बाद सर्च ट्रेन पर क्लिक करने के बाद उस रूट की सारी ट्रेन आ जाएगी। अपनी ट्रेन और सीट को चुनें। साथ ही, पैसेंजर का नाम, उम्र और मोबाइल नंबर भरें।

भुगतान करें

इन सब प्रक्रिया के बाद आपको भुगतान करना है। इसके लिए कई बार ऑप्शन देखेंगे। जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई। भुगतान होने के बाद टिकट बुक हो जाएगा, जिसका मैसेज फोन पर आएगा। साथ ही, आप ऐप से टिकट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस आसान तरीके से आप चंद मिनटो में भारतीय रेल की टिकट बुक कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये लोग