लौंग को घर में जलाना शुभ माना जाता है। ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि घर की दरिद्रता दूर करने के लिए खास विधि के तहत लौंग को जलाना चाहिए।
मंगलवार, गुरुवार या किसी शुभ धार्मिक दिन भी लौंग जला सकते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, उपरोक्त दिन लौंग जलाने से घर में सुख-शांति का वास होता है।
सबसे पहले सुबह के समय घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें। इसके बाद एक कटोरी में कुछ लौंग रख लें और पूरी सामग्री को घर के मंदिर में रख लें।
कपूर जलाने के लिए कटोरी में घी या तेल डालें। इसके बाद कपूर जलाएं और उसके अंदर से ठीक-ठाक मात्रा में धुआं आने का इंतजार करें।
कपूर का धुआं पूरे घर में फैलाएं। ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि घर के सभी हिस्सों में लौंग का धुआं घुमाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है।
घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ गई है तो लौंग को घी में भिगोकर जलाना शुरू कर दें। इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।
लौंग जलाते समय मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन की देवी कृपा बरसाती है, जिसके प्रभाव से धन-धान्य की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं की जा रही है।
यहां हमने जाना कि लौंग जलाने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ