अनानास की चाय से इस तरह कम होगा फैट बर्न


By Shivansh Shekhar15, Jul 2024 12:30 PMnaidunia.com

अनानस और नींबू रस

इस प्रक्रिया को करने बाद अनानस और नींबू का रस इसमें डाल दें। फिर इसे फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें उसके बाद इसे पिएं।

कार्ब और कैलोरी

अनानास में काफी अधिक मात्रा में कार्ब और कैलोरी पाई जाती है। जो सेहत फैट को बर्न करने में बेहद ही सहायक होता है।

अनानास की चाय

अक्सर लोग दूध और नींबू की चाय पीना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन अनानास की चाय एक औषधि की तरह है जो फैट बर्न करता है।

पाचन बेहतर

अनानास की चाय का सेवन आपके पाचन शक्ति को मजबूत बना सकती है। यह एक कई तरह के गुणों से भरपूर रहता है।

अनानास चाय सामग्री

अनानास की चाय की सामग्री में आपको नींबू का रस, पानी, टी बैग और अनानास का रस चाहिए। जिससे चाय तैयार की जा सके।

कैसे बनाएं चाय

अनानास की चाय बनाने के लिए आपको सबसे पहले के पैन लेना होगा। उसके बाद उसमें पानी डाल दें और उसे अच्छी तरह उबालें।

कप में डालें

पानी जैसे ही उबल जाए उसे एक कप में डालें। इसके बाद इसमें टी बैग डुबोकर, यह कन्फर्म कर लें की वो अच्छी तरह घुल गई हो।

5-7 मिनट डुबोएं

इसे फिर 5 से 7 मिनट तक डूबोकर छोड़ दें। जिसके बाद ये अच्छी तरह मिल जाएगा और इससे ज्यादा टेस्टी चाय बनकर तैयार होगी।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शीशे की तरह चमकेगी त्वचा, ये बातें रखें ध्यान