कई बार काम बनते-बनते रह जाते हैं तो कई बार होने वाले काम भी नहीं हो पाते है। इसकी वजह घर में नकारात्मकता होना होता है। आइए जानते हैं घर में जादू-टोना कैसे चेक करें?
घर में जादू टोना होने की स्थिति में अक्सर परिवार के सदस्यों में क्लेश का माहौल बना रहता हैं। आकस्मिक धन हानि और लगातार परिवार के लोगों की सेहत में गिरावट आना भी जादू टोना की वजह से हो सकता है।
जब घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा का वास माना जाता है। जादू टोने या वास्तु दोष होने के चलते भी घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगता है।
भय, धनहानि, डिप्रेशन, बीमारी अगर लंबे समय तक आपको घेरे हुए हैं तो इसका मतलब हैं कि आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का वास है। साथ ही यह जादू टोने का संकेत भी हो सकता है।
काले जादू या टोने टोटके का उपयोग हमेशा विपक्षियों द्वारा गलत कार्य के लिए ही किया जाता है। जब भी किसी व्यक्ति पर टोना-टोटका किया जाता हैं तो उसे काफी नुकसान पहुंचता है।
लोबान, गूगल, पीली सरसों, गौघृत आदि को मिलाकर धूप बनाए और सूर्यास्त के समय इस सामग्री को उपले पर डालकर धूप दें। 21 दिन इस उपाय को करने से नकारात्मक शक्तियां दूर भागेंगी।
घर में नकारात्मक शक्ति महसूस होने पर सत्यनारायण की कथा करवानी चाहिए। माना जाता हैं कि इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।
हनुमान जी से सभी प्रकार की असुरी शक्तियां थर-थर कांपती है। ऐसे में हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना करने और घर में सुंदरकांड का पाठ कराने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता हैं।