रिश्तों में सीक्रेट्स को छुपाए रखने और एक-दूसरे के प्रति पीठ पीछे सम्मान रखना ही लॉयल्टी होता है। आइए जानते लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लॉयल्टी कैसे चेक करें?
रिलेशनशिप में पार्टनर पर शक होना बेहद आम बात होती है। रिश्ता ट्रस्ट पर टिका होता है, ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे दूर भी हैं तो आपका उसके लिए वफादार होना बेहद जरूरी है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप भी रिलेशन का एक बेहद खूबसूरत पहलू होता है। दूर रहकर भी एक-दूसरे को सम्मान और प्यार करते रहना बेहद प्यारी चीज होती हैं।
किसी पर इमोशनल रूप से शक करना इस बात को भी दिखाता हैं कि आप उस व्यक्ति के प्रति बेहद गंभीर है। ऐसे में अपने शक की पुष्टि जरूर करें।
अगर आपको अपने पार्टनर की बुराई के बारे में पता हैं और आप उसे ठीक करने के लिए कहें। यदि आपके बार-बार बोलने पर भी पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो इसका मतलब हैं कि वो आपको सीरियस नहीं लेता है।
आपका पार्टनर अगर आपके कॉल्स को इग्नोर कर रहा है और आपसे बात करने से बच रहा हैं तो यह भी आपके साथ धोखा हो सकता है। ऐसे में अपने पार्टनर को समय-समय पर चेक करते रहे हैं।
रिलेशन में यदि आपका पार्टनर आपसे बातचीत करने में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखा रहा हैं और आपके वीडियो कॉल्स को भी इग्नोर कर रहा हैं तो यह भी उसकी कमजोर लॉयल्टी का टेस्ट होता है।
अगर आपका पार्टनर आपसे हमेशा झूठ बोलता है और बातें छिपा रहा है। तो यह भी इस बात का संकेत हो सकता हैं कि वह आपके प्रति वफादार नहीं है।