मैले कारपेट को घर पर यूं करें साफ, नए जैसी आएगी चमक
By Hemraj Yadav2023-04-23, 16:33 ISTnaidunia.com
धूल-मिट्टी ऐसे हटाएं
वैक्यूम क्लीनर से कारपेट की सफाई कर सकते हैं। हर हफ्ते इसकी मदद से कारपेट में लगी धूल-मिट्टी हटा सकते हैं। इससे कारपेट जल्दी धोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
सिरके और नींबू से सफाई
कालीन में लगे जिद्दी दाग को साफ करने के लिए नींबू या सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां दाग लगा हो, उस जगह सिरका या नींबू से रगड़ें। इससे दाग दूर हो जाएगा।
अमोनिया का घोल
कारपेट पर खाने के दाग को अमोनिया से हटा सकते हैं। पानी में अमोनिया का घोल तैयार कर लें। फिर स्प्रे बोतल में डालकर दाग पर छिड़क दें। यह दाग हटाने में कारगर है।
टेलकम पाउडर
कारपेट में लगा दाग हटाने के लिए टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग पर टेलकम पाउडर डालें और कुछ समय के लिए रहने दें। बाद में पानी से साफ कर सकते हैं।
डिटर्जेंट से करें सफाई
डिटर्जेंट का घोल बना लें और इसे पूरे कालीन पर डालें। अब सॉफ्ट ब्रश की मदद से इसे साफ करें। कालीन साफ करने के लिए कभी भी हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करें।
कालीन को ऐसे सुखाएं
धोने के बाद कालीन को निचोड़ने की कोशिश न करें। इसे कहीं खुली जगह पर लटका दें और हल्के हाथों से दबाकर पानी निकाल लें।