सफेद जूते देखने में जितने अच्छे लगते है उतने ही जल्दी यह गंदे भी होते हैं। इसकी सफाई मुश्किल होती है, खासतौर पर तब जब इन पर दाग लग जाए।
अगर आप भी अपने सफेद जूतों को पहले जैसा नया करना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिससे जूते नए जैसे चमकने लगेंगे।
एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका मिलाएं। इसे पेस्ट को जूतों पर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। फिर पानी से साफ करके धूप में सुखा दें।
आधा नींबू पर थोड़ा नमक छिड़कें और उसे जूतों पर अच्छे से रगड़े। फिर उसे कुछ देर बाद गीले कपड़े से पोछ लें। नींबू का एसिड और नमक जूतों को नए जैसा चमका देते हैं।
एक टब में गुनगुना पानी भरें और उसमें जरा सा सर्फ मिलाएं। उसमें आपने सफेद जूतों को कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें। कुछ देर बाद इसे ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़े। फिर पानी से साफ करके धूप में सुखा दें।
जूते सफेद जूतों को चमकाने के लिए सफेद टूथपेस्ट लें और उसे जूतों पर लगा दें। फिर इसे ब्रश की मदद से रगड़ें। इसे कुछ मिनट छोड़ने के बाद गीले कपड़े से पोंछ दें।
जूतों को चमकाने के लिए एक चम्मच शैम्पू को एक मग पानी में मिलाकर उसे अच्छे से मिला लें। अब इस पानी को जूतों पर गिरा दें, फिर ब्रश की मदद से जूतों को अच्छी से रगड़ें। फिर इसे साफ पानी से धो लें। इससे जूतों को नया जैसा करने में मदद मिलेगी।
नए जैसे हो जाएंगे सफेद जूते, घर बैठे ऐसे चमकाएं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com