नए जैसे हो जाएंगे सफेद जूते, घर बैठे ऐसे चमकाएं


By Ritesh Mishra28, Apr 2025 01:20 PMnaidunia.com

सफेद जूते देखने में जितने अच्छे लगते है उतने ही जल्दी यह गंदे भी होते हैं। इसकी सफाई मुश्किल होती है, खासतौर पर तब जब इन पर दाग लग जाए।

सफेद जूतों को कैसे साफ करें?

अगर आप भी अपने सफेद जूतों को पहले जैसा नया करना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिससे जूते नए जैसे चमकने लगेंगे।

बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल

एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका मिलाएं। इसे पेस्ट को जूतों पर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। फिर पानी से साफ करके धूप में सुखा दें।

नींबू और नमक का इस्तेमाल

आधा नींबू पर थोड़ा नमक छिड़कें और उसे जूतों पर अच्छे से रगड़े। फिर उसे कुछ देर बाद गीले कपड़े से पोछ लें। नींबू का एसिड और नमक जूतों को नए जैसा चमका देते हैं।

सर्फ और गर्म पानी

एक टब में गुनगुना पानी भरें और उसमें जरा सा सर्फ मिलाएं। उसमें आपने सफेद जूतों को कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें। कुछ देर बाद इसे ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़े। फिर पानी से साफ करके धूप में सुखा दें।

टूथपेस्ट से चमकाएं

जूते सफेद जूतों को चमकाने के लिए सफेद टूथपेस्ट लें और उसे जूतों पर लगा दें। फिर इसे ब्रश की मदद से रगड़ें। इसे कुछ मिनट छोड़ने के बाद गीले कपड़े से पोंछ दें।

शैम्पू से चमकाएं जूते

जूतों को चमकाने के लिए एक चम्मच शैम्पू को एक मग पानी में मिलाकर उसे अच्छे से मिला लें। अब इस पानी को जूतों पर गिरा दें, फिर ब्रश की मदद से जूतों को अच्छी से रगड़ें। फिर इसे साफ पानी से धो लें। इससे जूतों को नया जैसा करने में मदद मिलेगी।

नए जैसे हो जाएंगे सफेद जूते, घर बैठे ऐसे चमकाएं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

दीमक को कहें बाय बाय, इन तरीकों से हटाएं