सफेद जीभ को कैसे साफ करें?


By Arbaaj15, May 2025 10:00 AMnaidunia.com

सफेद जीभ का कारण बैक्टीरिया जमने के कारण होता है। लंबे समय तक जीभ सफेद रहने से संक्रमण की समस्या भी हो सकती है।

सफेद जीभ को कैसे साफ करें?

अगर आपकी जीभ सफेद हो रही हैं, तो उसका इलाज करना चाहिए। जीभ पर जमी सफेद परत को हटाने के लिए घरेलू उपाय करें।

नारियल तेल से कुल्ला करें

1 चम्मच नारियल तेल लें और 2 मिनट तक मुंह में घुमाएं फिर इस तेल को फेंक दें। उसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला करें।

नींबू और नमक

जीभ की सफेद गंदगी दूर करने के लिए नींबू और नमक का पेस्ट बनाकर लगाएं। 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ करें।

भरपूर पानी पिएं

रोज कम से कम 6-8 गिलास पानी पीना चाहिए। पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकलते हैं और जीभ भी साफ रहता है।

टंग स्क्रैपर करें

ब्रश करने के बाद टंग स्क्रैपर करना चाहिए। हल्के हाथों से टंग स्क्रैपर करें और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह और जीभ की सफाई होगी।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बिना काम किए भी महसूस होती है थकान? हो सकते हैं ये रोग