बिना काम किए भी महसूस होती है थकान? हो सकते हैं ये रोग


By Ritesh Mishra15, May 2025 06:00 AMnaidunia.com

आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान और कमजोरी महसूस होना एक आम बात है। अगर आप बिना काम के ही थकान महसूस कर रहे है तो यह नींद की कमी या काम के दबाव के कारण हो सकता है।

लगातार थकान होने के कारण

शरीर में लगातार थकान रहना कई गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करता है। आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे कि लगातार थकान होने के क्या कारण हो सकते हैं।

शरीर में खून की कमी

अगर बिना काम किए थकान महसूस होती है तो हो सकता है कि आपके शरीर में खून की कमी हो। इसके लक्षण सांस फूलना, थकावट और सिर दर्द है।

थायराइड की समस्या

थायराइड हार्मोन की कमी से मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ जाता है, जिससे लगातार थकान महसूस हो सकता है। इसके कारण ठंड लग सकती है।

शुगर की समस्या

अगर आपको बिना काम किए भी थकान हो रही है तो हो सकता है कि यह डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो। ऐसे होने पर तुरंत शुगर की जांच करें।

डिप्रेशन की समस्या

लगातार थकान होने के पीछे डिप्रेशन भी हो सकता है। इसलिए ज्यादा सोचने से बचें और रात को समय पर सोएं।

नींद की कमी

रात को ठीक से न सोने पर भी दिन में थकान महसूस हो सकती है। इसलिए रात को समय पर सोने की आदत डालें।

बिना काम किए भी महसूस होती है थकान? हो सकते हैं ये रोग। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पीने के फायदे