शरीर के बाकी हिस्सों की तरह ही कान की सफाई करना भी बेहद जरूरी है। ऐसा न करने से कान में गंदगी जमा हो सकती है जो न केवल सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है, बल्कि इन्फेक्शन का कारण भी बन सकती है।
अगर आपके भी कान में मैल गंदगी जमा हो गई है तो आज हम इस लेख के जरिए आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से कान में जमी गंदगी को साफ करने में मदद मिलेगी।
कान को साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल की मदद ली जा सकती है। इसके लिए ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना कर ड्रॉप की मदद से 2-3 बूंदें तेल कान में डालें। इसे डालने के बाद 5 मिनट लेटे रहे, फिर सिर झुकाकर तेल बाहर निकालें।
एक बर्तन में गर्म पानी लें और इसमें तौलिया डालकर भाप लें। इससे मैल ढीला होता है, जिससे इसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।
कान से मैल को साफ करने के लिए उसमें गुनगुना सरसों के तेल की 3-4 बूंदे कान में डालें। इसे 10 मिनट बाद कॉटन से बाहर आए मेल को साफ करें।
कान को साफ करने के लिए एक चम्मच नमक को आधे कप गुनगुने पानी में घोलें। फिर इसे ड्रॉप से 2-3 बूंदें कान में डालें और 2-3 मिनट लेटें। फिर सिर झुका कर मैल को बाहर निकालें।
कान में जमे मैल को निकालने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद ले सकते है। इसके लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण की बूंदों को कान में डालें और 5 मिनट तक सिर को झुका कर रखें। ऐसा करने से कान के मैल को साफ करने में मदद मिलेगी।
कान साफ करने के 5 आसान उपाय। इसी तरह की हेल्थ से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com