20 दिनों में आंखों से धुंधलापन होगा कम, खाएं यह फूड


By Shivansh Shekhar22, Jul 2024 05:30 PMnaidunia.com

आंखों की बढ़ती समस्या

आज के दौर में आंखों की रोशनी कम होना एक आम बात की तरह हो गया है। बूढ़े तो छोड़ो, बच्चे से लेकर जवान तक में यह शिकायत देखने को मिलती है।

शुरूआती उपाय

अगर शुरू में ही इसके लक्षण को पकड़कर सही समय पर इलाज कर लिया जाए, तो आंखों की रोशनी कम होने से बचा जा सकता है। इसके लिए सही खानपान जरूरी है।

ब्लड शुगर नियंत्रण

आंखों की रोशनी को नियंत्रण में रखने के लिए ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना जरूरी है। खून की सफाई होती रहनी चाहिए, साथ ही विटामीन ए मिलना चाहिए।

करेला का सेवन

एक्सपर्ट की मानें, तो ये सारे काम अकेले करेला ही कर सकता है। इसका सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो यह इसके लिए कारगर साबित हो सकता है।

विटामीन से भरपूर

करेले के अन्दर विटामीन ए, विटामीन बी और विटामीन सी की प्रचुर मात्रा होती है। इसके अलावा आंखों के लिए कैरोटिन, जिंक, मैग्नीशियम देता है।

एंटी डायबिटीक

करेले के अंदर एंटी डायबिटीक गुण भी पाए जाते हैं। यह मधुमेह के लिए रामबाण औषधि के रूप में जाना जाता है। इसे छाया में सुखाकर पीसकर हर दिन खाली पेट एक चम्मच खाएं।

ब्लड करेगा साफ

आयुर्वेद में इसे रक्त शोधक भी बताया गया है। यह खून की गंदगी और हानिकारक चीजों को निकालने का काम करता है। इसकी वजह से स्किन ग्लो करती है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सिर की जूं कैसे खत्म होती है?