मेडिटेशन के दौरान ज्‍यादा चलता है दिमाग, ऐसे करें कंट्रोल


By Sahil23, Oct 2024 12:32 PMnaidunia.com

ओवरथिंकिंग रोकने की टिप्स

ध्यान करते समय भी कुछ लोग ओवरथिंकिंग करने लगते हैं। आज बात कर रहे हैं कि मेडिटेशन के दौरान किन टिप्स को अपनाने से गैर आवश्यक विचारों पर सोचने से खुद को रोका जा सकता है।

धीरे-धीरे सांस लें

ओवरथिंकिंग से बचना चाहते हैं तो धीरे-धीरे सांस लें। ऐसा करने से व्यक्ति का दिमाग शांत रहेगा और विचारों पर नियंत्रण बढ़ता है।

ध्यान करने का समय निर्धारित करें

मेडिटेशन करने का समय जरूर निर्धारित करें। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सुबह के समय वातावरण शांत होता है और इस समय ध्यान करने का ज्यादा लाभ मिलता है।

खुद पर ज्यादा दबाव न डालें

मेडिटेशन करने के लिए खुद पर ज्यादा दबाव न डालें। जितना आपसे संभव हो पाए उतने ही समय के लिए पूरे फोकस के साथ ध्यान करें।

शुरुआत में थोड़ा समय रखें

जब कोई मेडिटेशन करना शुरू करता है तो अचानक लंबे समय तक बैठना उसके लिए थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आपको शुरुआत 5 या 10 मिनट से करनी चाहिए।

नियमितता बनाए

मेडिटेशन करने के लिए जरूरी है कि आप नियमितता बनाए रखें। ओवरथिंकिंग के कारण ध्यान रोजाना करना मुश्किल हो जाता है।  

शरीर को आराम के लिए समय दें

व्यायाम हो या फिर ध्यान दोनों को करने से पहले शरीर को आराम जरूर दें। बॉडी में नींद की कमी होगी तो मेडिटेशन का फायदा शरीर को नहीं मिलेगा।

ध्यान भटकने पर वर्तमान में लौटें

ओवरथिंकिंग के कारण व्यक्ति का ध्यान भटकने लगता है। इससे बचने के लिए खुद को वर्तमान में बनाए रखने की कोशिश करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बालों की चमक बढ़ाने के लिए करें 5 घरेलू उपाय