पान के पत्ते से कब्ज कैसे ठीक करें?


By Arbaaj09, Jan 2025 11:55 AMnaidunia.com

पान के पत्ते का सेवन करके कब्ज जैसी गंभीर समस्या से निजात आसानी से पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कब्ज होने पर पान के पत्ते का इस्तेमाल कैसा करना चाहिए।

कॉन्स्टिपेशन ( Kabj )

अगर आप कॉन्स्टिपेशन यानी कब्ज की समस्या से जूझ रहे है, तो पान के पत्ते का उपाय आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। इसमें मौजूद तत्व कब्ज से राहत दिलाते हैं।

पत्ते का पानी पिएं

कब्ज को ठीक करने में पान के पत्ते का पानी फायदेमंद होता है। इसका पानी पीने पर कब्ज काफी हद तक ठीक हो सकता है।

ऐसे बनाएं पानी

पान के पत्ते का पानी बनाने के लिए 1 गिलास पानी में रात को सोने से पहले 1 पान का पत्ता भिगोकर सुबह तक के लिए रख दें।

पानी को उबालें

सुबह उठने के बाद रात वाले पानी को गैस पर अच्छे से 2-3 मिनट तक उबालें फिर उसके बाद उस पानी को छानकर पिएं।

पान का पत्ता चबाएं

अगर आप पान के पत्ते का पानी नहीं पीना चाहते हैं, तो उसका पत्ता भी चबा सकते हैं। खाली पेट टॉयलेट जाने से कम से कम 1 घंटे पहले उसका पत्ता चबाएं।

कॉन्स्टिपेशन से मिलेगी रात

अगर आप पान के पत्ते का इस्तेमाल कुछ दिनों तक करते हैं, तो जल्द ही आपको कब्ज से राहत मिलना शुरू हो जाएगा। एक साथ दोनों उपायों को न करें। किसी भी एक ही उपाय का चयन करें।

पान का पत्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो कब्ज में कारगर होता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खांसते समय पेशाब आना हो सकता है इन 4 बीमारियों का संकेत