गुस्सैल पार्टनर से कैसे डील करें?


By Sahil12, Mar 2024 12:04 PMnaidunia.com

गुस्सैल पार्टनर

वैसे तो क्रोध भी एक इमोशन है, लेकिन ज्यादा गुस्सा करना सेहत के लिए भी सही नहीं होता है। कई कपल के पार्टनर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करते हैं।

पार्टनर के गुस्से को कैसे कम करें?

कपल को एक दूसरे की सभी भावनाओं को समझना चाहिए। सवाल खड़ा होता है कि पार्टनर के गुस्से को कम करने के लिए क्या करना चाहिए।

रिएक्ट न करें

गुस्से के समय पार्टनर की किसी भी बात पर रिएक्ट न करें। यदि आप उनकी बात का जवाब देंगे तो विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है।

शांत होने पर बात करें

गुस्सैल पार्टनर से शांत होने के बाद ही बातचीत करें। जब व्यक्ति गुस्से में नहीं होता है तो सामने वाले की बात को आसानी से समझ पाता है।

खुद गुस्सा न करें

अक्सर कई कपल यह गलती कर बैठते हैं कि पार्टनर के गुस्सा करते ही खुद भी गुस्से में आ जाते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आपको बचना चाहिए।

थोड़ा पर्सनल स्पेस दें

पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा कर रहा है तो उसे थोड़ा पर्सनल स्पेस दें। ऐसा करने से क्रोध पर काबू करने में काफी मदद मिल सकती है।

गुस्से का कारण

जब तक आपको किसी भी घटना की वजह नहीं पता होगी तो आप उसका समाधान नहीं निकाल सकते हैं। इस वजह से जरूरी हो जाता है कि पार्टनर के गुस्से का कारण पता करें।

पार्टनर की पर्सनैलिटी समझें

गुस्से से बचने के लिए पार्टनर की पर्सनैलिटी समझना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से आपको उनके गुस्से करने की वजह का अनुमान भी लग सकता है।

आज हमने जाना कि पार्टनर के गुस्से को कैसे शांत किया जा सकता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

थायराइड में रामबाण हैं ये 5 सुपर फूड्स