सत्यनारायण की कथा घर पर कैसे करें?


By Ayushi Singh01, Jul 2024 08:00 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में सत्यनारायण भगवान की कथा का बहुत महत्व है। आज के समय में सभी लोग घर में शांति के लिए यह कथा करवाते हैं, जिससे घर का वातावरण शुद्ध रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सत्यनारायण की कथा घर पर कैसे करें-

घर और मंदिर को साफ करें

घर में सत्यनारायण भगवान की कथा से पहले साफ-साफई करें। उसे फूलों और रंगोली से सजाएं। साथ ही, केले के पत्तों से सत्यनारायण जी का आसान तैयार करें।

आसान तैयार करें

जो व्यक्ति सत्यनारायण की पूजा का संकल्प लेते हैं उन्हें दिन भर व्रत रखना चाहिए। पूजा स्थान पर चौकी रखें और केले के पत्तों से सजावट करें।

किसकी पूजा होती है?

सत्यनारायण की कथा में भगवान विष्णु की पूजा होती है और सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। भगवान विष्णु हमारे सारे कष्टों को हर लेते है।

किस दिशा में बैठें?

इस दिन शुद्ध वस्त्र पहनें,माथे पर तिलक लगाएँ और शुभ मुहूर्त में पूजन शुरू करें। आसन पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुँह करके सत्यनारायण भगवान का पूजन करें।

किस दिन करें कथा

गुरुवार का दिन विष्णु पूजन के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन विष्णु जी पूजा विधि-विधान से करते हैं तो जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है और फलों की प्राप्ति होती है।

हल्दी का तिलक लगाएं

इस दिन हल्दी का तिलक लगाने से नकारात्मक प्रभाव दूर होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

बनाया जाता है पंचामृत

सत्यनारायण की पूजा के लिए दूध, मधु, केला, गंगाजल, तुलसी पत्ता, मेवा मिलाकर पंचामृत बनाया जाता है जो भगवान को अत्यंत प्रिय है।

इस प्रकार सत्यनारायण की कथा घर पर कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कलीरा क्यों पहना जाता है?