लड़के और लड़कियां दोनों ही चेहरे के पिंपल्स से परेशान रहते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए लौंग का पानी पीना फायदेमंद होता है।
लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। अगर इसका पानी पीना शुरू कर देंगे तो पिंपल्स की समस्या से राहत मिल सकती है।
स्किन पर सूजन की समस्या से राहत पाने के लिए भी लौंग का पानी पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल, लौंग के गुण सूजन को कम करने में मददगार साबित होते हैं।
लौंग का पानी पीने का सबसे बड़ा लाभ मिलता है कि यह ब्लड को साफ करने में मदद करता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि साफ और चमकदार त्वचा के लिए ब्लड का शुद्ध होना जरूरी होता है।
लौंग का पानी तैयार करने के लिए 2 से 3 लौंग लें। फिर इसे 1 गिलास पानी में डालकर उबाल लें। इसके बाद 10-15 मिनट पानी को रख दें। लौंग का पानी ठंडा हो जाएं तो उसे छानकर पी लें।
लौंग का पानी पीने के लिए सुबह का समय बेहतरीन होता है। खाली पेट इस पानी का सेवन करने से पेट की गंदगी साफ होती है और पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिलता है।
लौंग का पानी रोजाना सुबह पीना शुरू कर देंगे तो त्वचा की खूबसूरती बढ़ेगी। इतना ही नहीं, इससे चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद मिलती है।
लौंग के पानी के गुण पिंपल्स को हटाने में काफी हद तक मददगार साबित होते हैं। बशर्ते सही विधि के तहत इसका सेवन करें।
यहां हमने जाना कि लौंग का पानी पीने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ