मोटापा कम करने के लिए ऐसे खाएं केसर


By Sahil31, Jan 2024 02:01 PMnaidunia.com

वेट लॉस जर्नी

वजन कम करने के लिए लोग डाइटिंग भी करते हैं। अगर वेट लॉस जर्नी के दौरान आप कुछ फायदेमंद चीजों को खाते हैं तो आपको ज्यादा अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

मोटापे के लिए केसर

केसर का स्वाद तो आपकी जुबां को भी बखूबी याद होगा। शायद आप यह बात जानकर बेहतर महसूस करेंगे कि मोटापे से छुटकारा पाने में केसर आपकी मदद कर सकता है।

केसर खाने के फायदे

सेहत के लिए केसर को फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन करने से इंसान को कई रोगों से बचाव होता है और सबसे जरूरी वजन जल्दी कम होता है।

डाइट में शामिल करें केसर

अब सवाल खड़ा होता है कि वजन कम करने के लिए केसर को किस तरीके से डाइट में शामिल करना चाहिए। आइए अलग-अलग तरीके से केसर खाने के बारे में जान लेते हैं।

केसर के धागे

यह एक बारहमासी मसाला है। केसर के चमत्कारी गुणों की वजह से ही यह सबसे महंगा मसाला भी है। भूख को नियंत्रित करने के लिए दिन में एक बार केसर का अर्क आप ले सकते हैं।

खाली पेट खाएं

केसर के धागे यानी अर्क को खाली पेट खाया जा सकता है। खास बात है कि सुबह के समय केसर खाने से वेट लॉस जर्नी में काफी मदद मिल सकती है।

केसर सप्लीमेंट

मोटापे से राहत पाने की इच्छा रखने वाले लोग केसर सप्लीमेंट यानी इसके कैप्सूल भी खा सकते हैं। बता दें कि केसर के कैप्सूल सुबह खाली पेट ही खाएं।

केसर का पानी पिएं

वजन घटाने के लिए केसर का पानी भी आप पी सकते हैं। इसके लिए केसर के पांच से सात धागों को गर्म पानी में भिगोकर पिएं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ब्लड प्रेशर के मरीज हेल्दी रहने के लिए खाएं ये 1 हरी सब्जी