किसी की हाय से कैसे बचें?


By Ayushi Singh15, Dec 2024 05:01 PMnaidunia.com

अक्सर किसी की हाय लगाने से जीवन में कई समस्या होने लगती है, जिसके कारण परिवार के लोगों को भी परेशानियां होने लगती है। आइए जानते हैं कि किसी की हाय से कैसे बचें-

हनुमान चालीसा का पाठ

अगर किसी की हाय से बचना चाहते हैं, तो मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

लाल रंग के कपड़े पहने

किसी की हाय लग गई है, तो लाल रंग के कपड़े पहने या घर में लाल रंग के सामान का इस्तेमाल करें।

मोरपंख को रखें

किसी की हाय से बचने के लिए मोरपंख को पवित्र स्थान पर रखें। इससे जीवन में समस्याओं से निकल सकते हैं।

नींबू और नमक को बांधे

घर की मुखय दार पर  नींबू और नमक को बांधे। इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होता है और हाय से भी बचते हैं।

मंत्रों का जाप

किसी की हाय से बचने के लिए रुद्राक्ष की माला से ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे  कई परेशानियों से बचा जा सकता है।

काला टीका लगाएं

किसी से हाय से बचने के लिए घर के बाहर काला टीका लगाएं। इससे नजर दोष दूर होता है और सुख-शांति का वास होता है।

इन कारणों से किसी की हाय से बच सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

तनाव कम करने के लिए रोजाना कौन-सा तिलक लगाएं?