लगभग हर लड़की की यह चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे। लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी चेहरे पर निखार नहीं आता है।
यदि आप भी अपने चेहरे को शीशे जैसे चमकाना चाहते हैं तो कुछ उपायों को हम बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है।
इसके लिए आपको एक चम्मच विटामिन सी पाउडर, चार चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच विटामिन ई ऑयल और 2 चम्मच नारियल का तेल लेना चाहिए।
विटामिन सी क्रीम को अच्छे से तैयार करने के लिए पहले दोनों चीजें लें। इसके बाद, आप एलोवेरा जेल और पाउडर को एक साथ मिलाएं।
इसके बाद इस मिश्रण में विटामिन ई ऑयल और नारियल तेल को मिलाएं। इसे तब तक अच्छे से मिलाते रहें जब तक यह घुल नहीं जाता।
हैंड ब्लेंडर की मदद लेकर आप इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को एक एयर टाइट जार में रख दें। इसे करीब थोड़े देर रहने दें।
यदि आप अपनी स्किन पर निखार लाना चाहते हैं तो पहले चेहरे को अच्छे से धो लें, फिर थोड़ी सी बनी क्रीम लेकर हल्के हाथों से मसाज करें।
क्रीम को सूर्य की रोशनी से बचा कर रखें और रोजाना रात में ये क्रीम लगाएं। इस क्रीम को लगाने से पहले इसे पैच टेस्ट जरूर करें।
इन टिप्स से आपकी स्किन भी ग्लोइंग हो जाएगी। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ