स्किन केयर की बात जब भी होती है तो उसमें कोरियन स्किन केयर की बात जरूर होती है। साथ ही कोरियन ब्युटी टिप्स का जिक्र भी होता है।
ऐसा माना जाता है कि कोरियन लड़कियां अपने स्किन का ख्याल नेचुरल चीजों को अपनाकर करती हैं, जिससे उनका चेहरा चमकता है।
कोरियन गर्ल अपने स्किन केयर रुटीन में ऐसी चीजें शामिल करती हैं जो आसानी से त्वचा को क्लीन, टोन और मॉइस्चराइज रखता है।
आज हम आपको कुछ आसान कोरियन स्किन केयर टिप्स बताएंगे। जिससे आप अपने चेहरे को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं।
कोरियन स्किन केयर रूटीन में फर्मेंटेड राइस मुख्य सोर्स माना जाता है। यह खराब स्किन को सही करता है और कोलेजन को बढ़ाता है।
कोरियन स्किन केयर रूटीन में फर्मेंटेड राइस मुख्य सोर्स माना जाता है। यह खराब स्किन को सही करता है और कोलेजन को बढ़ाता है।
कोरियन स्किन केयर में आटा और चावल का इस्तेमाल कई तरह से होता है। इसे वो फेस मास्क, टोनर और स्क्रबिंग में करते हैं।
चावल और आटा न केवल डेड स्किन रिमूव करता है बल्कि त्वचा की रंग में भी निखार लाने का काम करता है।
कोरियन गर्ल स्किन केयर में ग्रीन टी का इस्तेमाल करती हैं। इसमें मौजूद औषधीय गुण त्वचा को कई सारे फायदे देते हैं।