Korean Glass Skin:शीशे जैसी चमकती त्‍वचा के लिए ट्राई करें ये चीजें


By Shivansh Shekhar21, Sep 2023 09:55 AMnaidunia.com

कोरियन स्किन केयर

स्किन केयर की बात जब भी होती है तो उसमें कोरियन स्किन केयर की बात जरूर होती है। साथ ही कोरियन ब्युटी टिप्स का जिक्र भी होता है।

कोरियन लड़कियां

ऐसा माना जाता है कि कोरियन लड़कियां अपने स्किन का ख्याल नेचुरल चीजों को अपनाकर करती हैं, जिससे उनका चेहरा चमकता है।

त्वचा क्लीन

कोरियन गर्ल अपने स्किन केयर रुटीन में ऐसी चीजें शामिल करती हैं जो आसानी से त्वचा को क्लीन, टोन और मॉइस्चराइज रखता है।

कुछ आसान उपाय

आज हम आपको कुछ आसान कोरियन स्किन केयर टिप्स बताएंगे। जिससे आप अपने चेहरे को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं।

फर्मेंटेड राइस

कोरियन स्किन केयर रूटीन में फर्मेंटेड राइस मुख्य सोर्स माना जाता है। यह खराब स्किन को सही करता है और कोलेजन को बढ़ाता है।

फर्मेंटेड राइस

कोरियन स्किन केयर रूटीन में फर्मेंटेड राइस मुख्य सोर्स माना जाता है। यह खराब स्किन को सही करता है और कोलेजन को बढ़ाता है।

आटे और चावल का इस्तेमाल

कोरियन स्किन केयर में आटा और चावल का इस्तेमाल कई तरह से होता है। इसे वो फेस मास्क, टोनर और स्क्रबिंग में करते हैं।

त्वचा की रंग में निखार

चावल और आटा न केवल डेड स्किन रिमूव करता है बल्कि त्वचा की रंग में भी निखार लाने का काम करता है।

ग्रीन टी का इस्तेमाल

कोरियन गर्ल स्किन केयर में ग्रीन टी का इस्तेमाल करती हैं। इसमें मौजूद औषधीय गुण त्वचा को कई सारे फायदे देते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

क्या सच में बालों का झड़ना बंद कर देती हैं हेयर गमीज? जानिए