ब्रेकअप से उबरने के लिए अपनाएं ये तरीके


By Prakhar Pandey23, Jan 2024 01:51 PMnaidunia.com

ब्रेकअप के बाद

ब्रेकअप का दर्द इंसान को अंदर से झंझोर देता है। प्यार करने वाले इस दुख को बखूबी जानते हैं। आइए जानते है ब्रेकअप से उबरने के लिए क्या तरीके अपनाने चाहिए।

खुद को संभाले

ब्रेकअप के बाद खुद को संभालना बेहद जरूरी होता है। ऐसे समय में खुद को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में इन्वॉल्व होना चाहिए।

मिलने की न करें कोशिश

ज्यादातर कपल्स ब्रेकअप के बाद यादों से उबर नहीं पाते है। ऐसे में वो बार-बार अपने एक्स को फोन या कई सारे मैसेज करते है। ऐसी जगहों पर जाते है जहां वे मिलते थे। इन हरकतों की वजह से दिल और भी ज्यादा टूटता है।

स्टेटस चेक

सोशल मीडिया पर स्टोरी डालकर स्टेटस चेक करते है कि उस व्यक्ति ने देखी या नहीं। ऐसा करके आप सिर्फ और सिर्फ खुद को दुखी ही करेंगे। ब्रेकअप के बाद अपने एक्स से बिल्कुल भी संपर्क रखने की कोशिश न करें।

इमोशनल कनेक्ट वाले दोस्त

अगर आप बेहद दुखी महसूस कर रहे है तो अपना दुख दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें। अगर रोने का मन है तो गले लगकर जी भर कर रो लें। रोना मन को हल्का करने का सबसे बेहतर तरीका है।

आखिरी आंसू

एक बार अच्छें से रो लेने के बाद इस बात को अपने दिमाग में डाल लें कि आप दोबारा कभी भी नहीं रोएंगे। जीवन में आगे बढ़ने के लिए ब्रेकअप जैसी चीजों से उबरना बेहद जरूरी होता हैय़

मूव ऑन करें

आपको ब्रेकअप के बाद अपनी सच्चाई को स्वीकार करना होगा कि अब आपका ब्रेकअप हो चुका है। जितनी जल्द हो सके यह मान लें कि वह शख्स आपके लिए नहीं बना था।

न करें बात

ब्रेकअप के बाद अपने एक्स के बारे में बिल्कुल भी बात न करें। हर छोटी चीज याद करना आपकी रातों की नींद उड़ा सकता है। ऐसे में दूसरों से अपने एक्स के बारे में बात न करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पतले होने के लिए रात में क्या खाना चाहिए?