कोहनी पर कालेपन को हटाने के लिए अक्सर लोग कई प्रकार के जतन करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कोहनी के कालेपन को दूर करने के आसान उपाय।
कोहनी के कालेपन की वजह सिर्फ गंदगी ही नहीं बल्कि धूप में ज्यादा रहने व हार्मोन में असंतुलन भी हो सकता हैं।
बादाम का तेल आपकी स्किन के कालेपन और ड्राईनेस को दूर करता है। रात में सोने से पहले और सुबह रोजाना इसे स्किन पर लगाने से आपके कोहनी का कालापन दूर होगा।
नींबू में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C पाया जाता हैं। 1 नींबू का रस निकाल लें और फिर उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर 1 मिनट के लिए कोहनी पर स्क्रब करें। 15 मिनट बाद इसे गर्म पानी से धो ले।
खीरे को काटकर 15 मिनट तक कोहनी पर रगड़े और पाच मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा रोजाना करने से आपके कोहनी का कालापन दूर होगा।
एक कटोरी में दूध और एलोवेरा जेल को मिलाकर अपनी कोहनी पर अच्छी तरह से लगाएं। 15 मिनट बाद इसे धो नॉर्मल पानी से धो लें।
त्वचा के लिए शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर का काम करता हैं। 2 चम्मच शहद में ½ चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर इसे अपनी स्किन पर लगाएं। आधे घंटे बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
अगर आप भी कोहनी के कालेपन से परेशान हैं तो इन नुस्खों से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। यदि आपकी स्किन एलर्जिक हैं तो चिकित्सक से परामर्श के पश्चात ही इन नुस्खों को अजमाएं।