कई बार चेहरे की रंगत से गर्दन की रंगत बिल्कुल अलग होती है। इससे व्यक्ति असहज महसूस कर सकता है। गर्दन के काला होने के कई कारण हो सकते हैं।
गर्दन के मैल को साफ करने के लिए आज हम इस लेख में आपको कुछ नुस्खे बताएंगे, जिससे गर्दन के मैल को साफ करने में मदद मिलेगी।
गर्दन को चमकाने के लिए आप नींबू और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं।
इसके लिए 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसे गर्दन पर 20 मिनट तक लगा छोड़ दें। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से गर्दन साफ हो जाएगा।
गर्दन पर जमे मैल को साफ करने के लिए दही और हल्दी का पैक एक बेहतर विकल्प है। इससे स्किन को निखारने में मदद मिलती है।
इसके लिए 2 चम्मच दही में 1 चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे गर्दन पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक रोजाना करने से गर्दन की रंगत ठीक होने लगती है।
गर्दन का कालापन हटाने के लिए आलू का रस एक बेहतर विकल्प है। इसके इस्तेमाल से गर्दन की मैल साफ हो जाती है।
इसे लगाने के लिए आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें। अब इसे 10-15 मिनट बाद धो लें। ऐसा रोजाना करने से गर्दन में फर्क दिखने लगेगा।
इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com