नाक पर होने वाला ब्लैकहेड्स न केवल आपकी खूबसूरती को कम करता है, बल्कि आपके स्किन को भी कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। यह देखने में हमारी स्किन पर छोटे-छोटे काले धब्बे की तरह की नजर आते है।
नाक पर ब्लैकहेड्स धूल-मिट्टी और गंदगी के जमाने के कारण होता है। इसे हटाने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। चलिए जानते है इसे कैसे हटाएं।
नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट को बनाकर नाक पर अच्छी तरह से लगाएं और 2–3 मिनट रगड़ें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आधा नींबू लें और उस पर थोड़ा शहद लगाएं। अब इसे नाक पर 2 मिनट तक रगड़ें। फिर इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। नींबू टाइटनिंग करता है, शहद गंदगी खींचता है।
गर्म पानी की भाप से नाक पर 5-7 मिनट तक भाप लें। इससे पोर्स खुलते हैं और ब्लैकहेड्स ऊपर आ जाते है। फिर कॉटन या ब्लैकहेड रिमूवर टूल से हल्के हाथों से निकालें।
चावल के आटे में गुलाब जल मिलाकर स्किन को हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसे पेस्ट बनाकर हल्के हाथों से मसाज करें। ये डेड स्किन हटाकर ब्लैकहेड्स कम करता है।
1 टेबलस्पून दूध में 1/2 चम्मच जेलैटिन मिलाएं। फिर इसे थोड़ा गर्म करें और नाक पर लगाएं। सूखने पर धीरे-धीरे छील लें। ये ब्लैकहेड्स को जड़ से निकाल देता है।
नाक पर जमे जिद्दी ब्लैकहेड्स ऐसे हटाएं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com