अगर आपकी स्किन ऑयली हैं और छुटकारा पाना चाहती है, तो कुछ घरेलू उपायों को करना चाहिए, जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए सही कर पाए।
ऑयली स्किन से बहुत ज्यादा पसीना और तेल निकलने लगता है, जिससे चेहरा चिपचिपा नजर आने लगता है। साथ ही, ऑयली स्किन के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं।
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए, क्योंकि एक्स्ट्रा ऑयल के प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है।
रात को सोने के समय चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मौजूद गंदगी और अतिरिक्त तेल को साफ होता है।
ऑयली स्किन वालों को चेहरा खीरे के टुकड़े से साफ करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को ठंडक और अतिरिक्त तेल कम होता है।
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे मुल्तानी मिट्टी ला सकते है, क्योंकि यह स्किन पर जमे अतिरिक्त तेल और गंदगी को निकालती है।
ऑयली स्किन वालों को दिनभर में कम से कम 2-3 बार चेहरे को पानी से साफ और हल्के हाथों से चेहरा साफ करना चाहिए।
इन घरेलू उपायों की मदद से ऑयली स्किन की समस्या कम हो सकती है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ