ओवरईटिंग की है बुरी आदत? ऐसे करें बचाव


By Sahil02, Aug 2024 05:59 PMnaidunia.com

ओवरईटिंग की आदत

खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग किसी भी समय कुछ न कुछ खाते रहते हैं। जरूरत से ज्यादा खाने से लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं।

सेहत को पहुंचता है नुकसान

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओवरईटिंग करने से पाचन तंत्र को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। हालांकि, कुछ टिप्स फॉलो करके आप खुद को जरूरत से ज्यादा खाने से रोक सकते हैं। 

डाइट में शामिल करें फल

सेहत के लिहाज से फलों का सेवन करना फायदेमंद होता है। फल खाने से पेट भी लंबे समय तक भरा रहता है और सेहत को भी लाभ मिलते हैं।

पसंदीदा खाना कम मात्रा में खाएं

ओवरईटिंग की समस्या से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि अपने पसंदीदा खाने को कम मात्रा में खाएं। ऐसा करने से वजन कम करने में भी मदद मिल सकती है।

सुबह ब्रेकफास्ट जरूर करें

हेल्दी नाश्ता करना भी जरूरी होता है। अगर आप ब्रेकफास्ट स्किप कर देंगे तो पूरे दिन कुछ न कुछ खाने का मन करेगा और आप ओवरईटिंग करेंगे।

भरपूर मात्रा में पिएं पानी

गर्मी हो या सर्दी पानी हमेशा भरपूर मात्रा में पीन ाचाहिए। इससे बॉडी हाइड्रेट रहती है और पेट भी लंबे समय तक भरा रहता है।

थोड़ा-थोड़ा खाएं खाना

अगर आप एक ही बार में पेट भरकर खाएंगे तो बार-बार भूख लगेगी। इससे बचने के लिए थोड़ी देर पर थोड़ा-थोड़ा खाएं। ऐसा करने से आप ओवरईटिंग से खुद का बचाव कर पाएंगे।

चबाकर खाएं खाना

खाने को चबाकर खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। ऐसा करने से खाने को पचाने में मदद मिलती है और ओवरईटिंग की दिक्कत भी दूर हो जाती है।

यहां हमने जाना कि ओवरईटिंग की आदत को कैसे बदल सकते हैं। इस तरह की अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ब्यूटी विटामिन कौन-सा है?