गर्मियों में चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकले तो क्या करें?


By Ritesh Mishra17, Apr 2025 12:10 PMnaidunia.com

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती है। इस मौसम में पसीना, धूल-मिट्टी और गर्मी के कारण चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकलने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

छोटे-छोटे दानों से छुटकारा कैसे पाएं?

अगर आपके चेहरे पर भी ऐसे ही छोटे-छेटे दाने हो रहे हैं, तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर इस समस्या से बचा जा सकता है।

बर्फ से करें सिकाई करें

एक साफ कपड़े में 2-3 बर्फ के टुकड़े लपेटें। फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 4-5 मिनट तक सिकाई करें। इससे जलन और खुजली कम होगी, साथ ही दाने जल्दी ठीक होंगे।

सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं

चेहरे से दानों को कम करने के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर चेहरे पर लगाएं। इसे रात भर चेहरे पर लगा छोड़ दें, फिर सुबह स्किन को ठंडे पानी से धो लें।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं

चेहरे पर चमक बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

टमाटर का रस लगाएं

टमाटर का रस निकालकर कॉटन की मदद से दानों पर लगाएं। इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

ज्यादा पानी पिएं

गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं ताकि शरीर डिटॉक्स हो सके। दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

गर्मियों में चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकले ये काम करें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

रोजमेरी का तेल बालों में लगाने के फायदे