सर्दियों में विटामिन D की कमी कैसे पूरी करें?


By Arbaaj07, Jan 2024 02:00 PMnaidunia.com

सर्दियों में विटामिन D

सर्दियों के मौसम में विटामिन D की कमी को पूरा करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि सर्दियों में सूरज कम ही निकलता है।

कैसे लें विटामिन D?

शरीर के लिए विटामिन D काफी जरूरी होता है। भरपूर मात्रा में विटामिन D शरीर को न मिलने पर काफी समस्याएं हो सकती हैं।

संतरा खाएं

अगर आप शरीर में विटामिन D की कमी को पूरा करना चाहते है, तो संतरे का सेवन करें। संतरा विटामिन D से भरपूर होता है।

पालक खाएं

सर्दियों में विटामिन D की कमी को पूरी करने के लिए पालक को डाइट में शामिल करें। पालक खाने से विटामिन D शरीर को मिलता है।

गोभी खाएं

सर्दियों में गोभी आसानी से मिल जाता है और गोभी विटामिन D से भरपूर होता है। गोभी खाने से आप शरीर में विटामिन D की कमी को पूरा कर सकते है।

मशरूम का सेवन

मशरूम विटामिन D से भरपूर होता है इसलिए सर्दियों में विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए मशरूम का सेवन करें।

अंडा और मछली

अगर आप मांसाहारी है, तो शरीर में विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए अंडे और मछली का सेवन कर सकते है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ठंड में खाएं ये 2 फल, नहीं बढ़ेगा बैड कोलेस्ट्रॉल