सहजन जिसे मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता है। यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसकी फली के अलावा इसके पत्ते और पौधे में भी कई औषधीय गुण पाए जाते हैं।
ऐसे में बहुत से लोग इसे घर पर उगाना चाहते हैं। आज हम इस लेख में जानेंगे कि घर पर ही कैसे सहजन का पौधा लगाया जा सकता है।
सहजन का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले बड़ा गमला लें और और उसमें गोबर की खाद और मिट्टी को मिक्स करके भर दें।
यदि पौधे को कटिंग से उगाना है तो टहनी को गमले में लगा दें। वहीं बीज से उगाने के लिए सहजन के बीज को 3 इंच गहराई से गमले में डालें।
सहजन के पौधे में रोजाना एक बार पानी डालें और इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां पर पर्याप्त धूप आती हो।
सहजन के पत्तों में फली लगभग 2 महीने में आना शुरू होती है। इसके अलावा पौधे में लगभग हर महीने गोबर की खाद गमले में डालें।
सहजन के पौधे में कीटाणु लगने पर रासायनिक कीटनाशक के स्थान पर नीम का तेल डालें। इसका सही तरीके से देखभाल करने पर पौधे में 160-170 दिनों में फली आ जाएगी।
सहजन का पौधा ऐसे उगाएं, भरपूर होगी पैदावार। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com