फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, बस कर लें ये काम


By Ritesh Mishra19, Mar 2025 01:04 PMnaidunia.com

गुलाब का फूल ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। खासतौर पर लाल गुलाब हर घर में देखने को मिल जाते हैं। लेकिन, बहुत बार यह भी देखने को मिलता है कि अच्छी देखभाल के बाद भी गुलाब का पौधा मुरझा जाता है और उसमें फूल भी नहीं आते हैं।

गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल कैसे लाएं?

अगर आप भी आपने गुलाब के पौधों को हरा भरा और फूलों से लदा हुआ देखना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिसकी मदद से आपका गुलाब का पौधा नए फूलों से लद जाएगा।

अच्छी धूप दिखाएं

गुलाब के पौधे को कम से कम 6-7 घंटे की धूप चाहिए होती है। अगर पौधा छांव में रहेगा तो फूल जल्दी नहीं खिलेंगे।

गुलाब के पौधे में खाद डालें

गुलाब के पौधों में फूल को खिलाने के लिए हर महीने उसमें गोबर की खाद डालें। खाद को 1-2 लीटर पानी में मिलाकर मिट्टी में अच्छे तरीके से डालें।

सूखी पत्तियों और टहनियों को काटें

गुलाब के पौधे में फूल खिलाने के लिए सूखी और पीली पत्तियों को समय-समय काटते रहें। ऐसा करने से नए पत्तों का ग्रोथ होगा और ज्यादा फूल खिलेंगे।

गर्मियों में रखें खास ख्याल

गुलाब के पौधों का गर्मियों में खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसा नहीं करने से वो सुख सकते हैं। इसलिए गर्मियों में इसे रोजाना पानी दें।

गुलाब के पौधे के लिए सही मिट्टी

गुलाब के पौधों में फूलों को खिलने के लिए सही मिट्टी का चुनाव करना जरूरी है। गुलाब के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं ताकि पौधा तेजी से बढ़े।

फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, बस कर लें ये काम। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

लटकती स्किन होगी टाइट, बस एलोवेरा में मिलाकर लगा लें ये चीजें