उम्र बढ़ने पर स्किन का लटकना सामान्य बात है। बढ़ती उम्र का शरीर पर ही नहीं, बल्कि स्किन पर भी असर दिखता है। इससे बचने के लिए हम बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कई बार इसके बाद भी कोई फायदा नजर नहीं आता है।
अगर आप भी लटकती हुई स्किन से परेशान हैं, तो आज हम इस लेख में आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिससे चेहरे पर कसावट लाने में मदद मिलेगी। यह फेस पैक आपकी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार भी बनाएगा।
एलोवेरा, हल्दी और चावल के आटे का फेस पैक लगाने से स्किन टाइट और ग्लोइंग बन सकती है। यह एक नेचुरल एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। जिसे चेहरे पर लगाने से स्किन से जुड़ी कई परेशानियों में मदद मिलती है।
इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच गुलाब जल को एक साथ मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। फिर इसे हल्के हाथों से मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें। इसे रात को सोने से पहले करें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।
इस फेस पैक को लगाने से स्किन टाइट और यंग होती है। एलोवेरा और हल्दी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करते हैं। वहीं, चावल का आटा स्किन को टोन करके नेचुरल टाइटनिंग इफेक्ट देता है।
हल्दी और गुलाब जल स्किन को अंदर से साफ करते हैं, जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है। चावल का आटा डेड स्किन हटाकर नया निखार लाता है।
लटकती स्किन होगी टाइट, बस एलोवेरा में मिलाकर लगा लें ये चीजें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com